UP News: उत्तर प्रदेश के मंत्री आशीष पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी, उन्होंने कहा कि इस बार भी सरकार लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेगी। बताया जा रहा है कि एनडीए के सांसद सात जून को बैठक कर औपचारिक तौर पर मोदी को अपना नेता चुनेंगे, इसके बाद गठबंधन के नेता राष्ट्रपति को अपना समर्थन पत्र देंगे।
कुछ सूत्रों के मुताबिक नई सरकार का शपथग्रहण हफ्ते के आखिर में हो सकता है, मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमने लोगों ने तीसरी बार जीत दर्ज की है, यह पीएम मोदी की लोकप्रियता है और भारत के इतिहास में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने का काम प्रधानमंत्री नेतृत्व होने जा रहा हैं और जनता इस आशा और विश्वास के साथ हमको मैंडेट दिया है और हम जनता की उम्मीद पर खरा उतरेंगे।
इसके साथ ही कहा कि यूपी में कुछ हम लोगों की तरफ से कुछ कमियां रह गईं, उसको दूर करने का काम करेंगे।