Heatwave: जम्मू, पंजाब, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र सहित देश के कई हिस्से तेज धूप, गर्मी, उमस और लू की चपेट में हैं, पारा 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है। लगातार बढ़ती गर्मी को देखते हुए जम्मू में शिक्षा विभाग ने स्कूल की टाइमिंग में बदलाव किया है, इससे टीचरों और छात्र-छात्राओं को थोड़ी राहत मिली है।
स्कूल की टाइमिंग में बदलाव से खुश छात्र-छात्राओं का कहना है कि गर्मी से थोड़ी राहत मिलने के बाद अब वे बेहतर तरीके से पढ़ाई पर फोकस कर पाएंगे। पंजाब के अमृतसर शहर में चिलचिलाती धूप में बाहर निकल रहे लोग सावधानी बरतते दिख रहे हैं, वे अपने सिर और चेहरे को ढक रहे हैं और खुद को तरोताजा रखने के लिए जूस और शरबत जैसी चीजों का सहारा ले रहे हैं।
मुंबई के लोग भी गर्मी से बचने के लिए ताजे फलों के रस और जूस जैसी पीने वाली चीजों का सहारा ले रहे हैं। वहीं कई लोग गर्मी से जुड़ी बीमारियों से जूझ रहे हैं, मौसम विभाग के मुताबिक इस साल गर्मी थोड़ी ज्यादा है, उसका कहना है कि शहर में बढ़ा उमस का स्तर भी लोगों को ज्यादा गर्माहट का अहसास करा रहा है।
मौसम विभाग ने देश के कई हिस्सों में मई के महीने में पारे के ज्यादा चढ़ने और कई दिनों तक लू चलने का अनुमान जताया है, छात्रों का कहना है कि इतनी गर्मी और उमस भरे तापमान में हम अपनी पढ़ाई पर ध्यान नहीं दे पाते हैं। इसलिए बस का इंतजार करने से बेहतर है कि हम जल्दी घर जाकर पढ़ाई करें। घर पहुंचने के लिए एक-दो घंटे तक भीड़ भरी बसों में बैठना पड़ता है, अगर आधा दिन होता है, तो हम अपना समय घर जाने, पढ़ाई करने, आराम करने और बेहतर जीवन जीने के लिए निकाल सकते हैं।
मौसम वैज्ञानिक प्रवेंद्र कुमार का कहना है कि हीट बेब की संभावना अभी बनी हुई है, अब यह है कि करीब-करीब 45 डिग्री टेंपरेचर होने पर हीट वेब कहा जाता है जिसमें वायु जो है वो बहुत गर्म हो जाती है। अभी तो चार-पांच दिन रहेगा गर्मी का मौसम, काफी तेज टेंपरेचर बढ़ सकता है।