New Delhi: दिल्ली निवासी 91 वर्षीय आनंद दीक्षित ने नई दिल्ली में लोकसभा चुनाव के लिए होम वोटिंग नीति के तहत अपने घर से वोट डाला, घर पर वोट की सुविधा 85 साल से ज्यादा उम्र के वोटरों और दिव्यांगों के लिए उपलब्ध है, जो उन्हें अपने घर से वोट डालने का विकल्प देती है।
16 मई से शुरू हुई यह सुविधा 24 मई तक उपलब्ध रहेगी। दिल्ली में 25 मई को वोटिंग होगी, अब तक सबसे ज्यादा वोट पश्चिमी दिल्ली सीट के इलाके में पड़े, जहां 338 बुजुर्ग वोटरों समेत 406 लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट पर एक भी वोटर ने इस सुविधा का लाभ नहीं उठाया है, वोटर आनंद दीक्षित ने बताया कि “यह पहली बार हो रहा है तो पहली बार ही मिलेगा मौका। इससे पहले तो हुआ नहीं कि 85 प्लस के लोगों ने ऐसा वोट लिया जाए।”
पोलिंग अधिकारी हेमंत बिष्ट ने कहा कि तो अभी हम पोस्टर बैलट के लिए आए हुए हैं। घरों-घरों में लोगों के जो 85 प्लस हैं उनकी वोटिंग ले रहे हैं। वोटिंग आप वोटर सेंटर पर जैसे आप मशीन पर करते हैं न बस सेम टाइप का आप बैलट पर उसको करना है।