Mumbai: मुंबई के घाटकोपर इलाके में होर्डिंग गिरने के मामले में मौत का आंकड़ा बढ़ गया है, हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 74 घायल हैं। अधिकारियों ने बताया कि मुंबई में धूल भरी आंधी और बेमौसम तेज बारिश के दौरान घाटकोपर इलाके में एक पेट्रोल पंप पर 100 फुट लंबा अवैध बिलबोर्ड गिर गया।
बीएमसी के अधिकारियों के अनुसार छेदा नगर के पेट्रोल पंप पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, बीएमसी के एक अधिकारी ने कहा कि घायलों में से 31 लोगों को राजावाड़ी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 35 का इलाज चल रहा है, जबकि उनमें से एक की हालत गंभीर है।
उन्होंने कहा कि आठ घायलों का तीन निजी और नगर निगम संचालित अस्पतालों में इलाज चल रहा है, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने देर शाम घटनास्थल का दौरा किया और मुंबई शहर में सभी होर्डिंग्स के स्ट्रक्चरल ऑडिट का आदेश दिया। इसके साथ ही कहा कि “अगर होर्डिंग्स अवैध और खतरनाक पाए गए तो उन्हें तुरंत हटा दिया जाएगा।” उन्होंने होर्डिंग हादसे में मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपये का मुआवजा देने का भी ऐलान किया।