Election: हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष और पूर्व सीएम जय राम ठाकुर ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि मंडी से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत लोकसभा चुनाव में आसानी से जीत हासिल करेंगी। ठाकुर ने कहा कि “कंगना रनौत जी फिल्म जगत में अपनी एक पहचान बनाने में सफल हुई हैं, मंडी की बेटी हैं और उन्होनें बहतर ढंग से काम किया है और पद्म श्री अवॉर्ड उनको मिला है। हिमाचल का नाम रोशन किया है। ऐसी सूरत में लोगों के बीच में मुझे नहीं लगता कि कोई कठिनाई आ रही है। वो चिर-परिचित चेहरा हैं।”
ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने पिछले 15 महीने में राज्य में कोई विकास काम नहीं किया है। उन्होंने कहा कि ”विक्रमादित्य ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी ने उनके पिता के नाम पर वोट मांगे और उसी की वजह से उनकी सरकार बनी। लेकिन उनके निधन के बाद उन्हें जमीन नहीं मिलने से आहत होकर उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया।”
बता दें कि कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने एक रैली में कहा कि कंगना ने किन्नौर इलाके का दौरा किया और फिर फैंसी ड्रेस पार्टी की मेजबानी करने के बाद चली गईं, लेकिन किसी भी मुद्दे पर चर्चा नहीं की। कांग्रेस प्रत्याशी को जवाब देते हुए ठाकुर ने कहा कि ”मैं विक्रमादित्य से पूछना चाहता हूं कि वे लाहौल गए थे और लोगों ने उनके सम्मान में उन्हें लाहौल टोपी दी थी। तो क्या वो उसे भी फैंसी ड्रेस कहेंगे? लोग तो यही सब करते हैं। नेताओं का सम्मान करें। हम किन्नौर जाते हैं तो टोपी और मफलर देते हैं। हमें हर इलाके के पहनावे का सम्मान करना है, ये हमारी परंपरा है। कांग्रेस नेता को ऐसे बयान नहीं देने चाहिए। ये वाकई दुर्भाग्यपूर्ण है। चुनाव मुद्दों पर होना चाहिए, लेकिन कांग्रेस के पास लड़ने के लिए कोई मुद्दा नहीं है।”
नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर ने कहा कि “कंगना रनौत फिल्म जगत में अपनी एक पहचान बनाने में सफल हुई हैं, मंडी की बेटी हैं और उन्होनें बहतर ढंग से काम किया है और पद्म श्री अवॉर्ड उनको मिला है। हिमाचल का नाम रोशन किया है। ऐसी सूरत में लोगों के बीच में मुझे नहीं लगता कि कोई कठिनाई आ रही है। वो चिर-परिचित चेहरा हैं।”