Accident: मध्य प्रदेश के मंडला में बस पलटी, करीब 20 लोग घायल

Accident: मध्य प्रदेश के मंडला-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग से शामिल होने जा रहे यात्रियों से भरी बस पलट गई, बस फूलसागर के पास नर्मदा पुल की रेलिंग से टकराकर पलटी है।

पुलिस के मुताबिक हादसे में करीब 20-25 लोग घायल हुए हैं, सभी की स्थिति सामान्य बताई जा रही है, घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, बस बारातियों को पिंडरई पड़रिया से सिकोसी गांव ले जा रही थी।

थाना प्रभारी ने बताया, “फूलसागर के आगे एक पुल की रेलिंग से टकराकर पलट गई थी, जिसमें करीब 20-25 लोग घायल हुए हैं। मामूली चोटें आईं हैं, कोई ऐसी गंभीर चोट अभी तक समझ में नहीं आई है, कोई बड़ी क्षति नहीं हुई है। कोई कैजुएलिटी नहीं हुई है। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है और वहां से यातायात भी सुचारू रूप से चल रहा है। अभी प्रथम दृष्टया तो पुल की रेलिंग से टकराकर बस का पलटना पाया गया है, आगे जांच करेंगे इसमें क्या है।”

हादसे के कारण हाईवे पर तीन किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिसे बाद में प्रशासन ने खुलवाया। शफीक खान, थाना प्रभारी “फूलसागर के आगे एक पुल की रेलिंग से टकराकर पलट गई थी, जिसमें करीब 20-25 लोग घायल हुए हैं। मामूली चोटें आईं हैं, कोई ऐसी गंभीर चोट अभी तक समझ में नहीं आई है। कोई बड़ी क्षति नहीं हुई है। कोई कैजुएलिटी नहीं हुई है। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है और वहां से यातायात भी सुचारू रूप से चल रहा है। अभी प्रथम दृष्टया तो पुल की रेलिंग से टकराकर बस का पलटना पाया गया है, आगे जांच करेंगे इसमें क्या है।”

डॉ विजय धुर्वे, सिविल सर्जन “फूलसागर ब्रिज में जो एक्सीडेंट हुआ है, उसमें लगभग 20 केस आए हुए हैं, हमारे यहां जिला अस्पताल में। एक की थोड़ा सा हालत गंभीर है, बाकी तो सभी केस नॉर्मल हैं, माइनर इंजरी वाले हैं और अभी सारे लोग जो हैं जिला अस्पताल में भर्ती हैं, इलाज चालू है।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *