Pithoragarh: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के चंडाक क्षेत्र में रविवार रात शादी समारोह से घर लौट रहे लोग हादसे का शिकार हो गए। गाड़ी खाई में गिरने से चार लोगों की मौत हो गई, घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। चमोली की ओर जाते समय वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जानकारी के मुताबिक, मृतकों में दो भाई बताए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ के चंडाक क्षेत्र में बीती रात एक बारात का वाहन अनियत्रित होकर गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन में आठ लोग सवार थे, जिनमें से चार लोगों की मौत हो गई और चार घायल हो गए। बता दे कि बीती रात बारात से वापस लौट चमाली की ओर जा रहा एक वाहन गांव के निकट अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया।
हादसे की सूचना पर पुलिस, एसडीआरएफ, राजस्व रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई की और खाई में उतरकर घायलों को निकालकर 108 के माध्यम से अस्पताल भिजवाया। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, खाई में गिरे वाहन के परखच्चे उड़ गए, तो चारों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।