Accident: उत्तराखंड के नैनीताल में यात्रियों से भरी मैक्स खाई में गिर गई, इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई तो वहीं दो लोग गंभीर रुप से घायल हैं।
हादसा उत्तराखंड के नैनीताल के बेतालघाट इलाके के पास हुआ। जानकारी के मुताबिक, गाड़ी में 10 यात्री रामनगर से नेपाल के लिए जा रहे थे। तभी अचानक गाड़ी अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
पुलिस अधिकारियों और बचाव कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।
मृतकों की पहचान विश्राम चौधरी, धीरज, अंतराम चौधरी, विनोद चौधरी, उदय राम चौधरी, तिलक चौधरी, गोपाल बसनियात और राजेंद्र कुमार के रूप में हुई है। ये सभी नैनीताल के रहने वाले थे।