MP News: मध्य प्रदेश के हरदा शहर में मंगलवार को एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग लगने से छह लोगों की मौत और 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घटना पर दुख जताया और मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की भी घोषणा की।
अधिकारियों के मुताबिक, फैक्ट्री में और उसके आसपास कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। आग पर काबू पाने के लिए इंदौर और भोपाल से बुलाई गईं दमकल गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, “50 से ज्यादा एम्बुलेंस हमने रवाना कर दी हैं। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया।”
सीएम ने मंत्री उदय प्रताप सिंह, अपर मुख्य सचिव अजीत केसरी और महानिदेशक होम गार्ड अरविंद कुमार को हेलीकॉप्टर से हरदा पहुंचने का निर्देश दिया है। इस बीच राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिए चार लाख रुपये के मुआवजे की भी घोषणा कर दी है। साथ ही सभी घायलों का मुफ्त इलाज होगा।
सोशल मीडिया पर सामने आए घटना के वीडियो में आग लगी दिख रही है और रुक-रुक कर विस्फोट हो रहे हैं। लोग खुद को बचाने के लिए भागते नजर आ रहे हैं। इंदौर, भोपाल के अस्पतालों और एम्स की बर्न यूनिट्स को किसी भी आपात हालात के लिए आवश्यक व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है।
मोहन यादव, मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश “जैसे हम सबको जानकारी मिल गई है कि हरदा में एक बडी़ दुर्घटना घटी है। पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ है। इस विस्फोट में मेरी जानकारी में लाया गया है कि छह लोगों की मृत्यु हुई है और 50 से ज्यादा लोग इसमें घायल हुए हैं। इस घटना की जानकारी आते ही हमने तुरंत अपने प्रशासन को सक्रिय करते हुए, जो हो सकता था…। 50 से ज्यादा एम्बुलेंस हमने रवाना कर दी हैं। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया। इंदौर और भोपाल से डॉक्टरों की टीम भी भेजी गई है। हमने मंत्री उदय प्रताप सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव अजीत केसरी और महानिदेशक होम गार्ड अरविंद कुमार को हेलीकॉप्टर से हरदा जाने का निर्देश दिया है। हमने उन्हें भी सूचित कर दिया है कि इस पर ध्यान केंद्रित करें ताकि हमें सहायता मिल सके। हमारा पहला काम आग पर नियंत्रण करना है। घायलों का मुफ्त इलाज होगा। हमने मृतकों के परिजनों को चार लाख रुपये देने की घोषणा की है। हमारा ध्यान घायलों को उचित इलाज देने पर है।”