Dehradun: देहरादून में चल रहे उत्तराखंड विधानसभा के विशेष सत्र के दूसरे दिन कार्यवाही शुरू होने से पहले सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज राज्य विधानसभा में समान नागरिक संहिता उत्तराखंड 2024 विधेयक पेश करेंगे।
इससे पहले उत्तराखंड कैबिनेट ने समान नागरिक संहिता के अंतिम मसौदे को मंजूरी दे दी है, जिसके बाद इसे मंगलवार को विधानसभा में पेश करने का रास्ता साफ हो गया। विधानसभा का सत्र विशेष रूप से यूसीसी पर कानून पारित करने और इसे एक अधिनियम बनाने के लिए बुलाया गया है। मसौदे को विधानसभा में पेश करने के लिए कैबिनेट की मंजूरी जरूरी थी।
अगर यूसीसी लागू होता है तो बीजेपी शासित उत्तराखंड आजादी के बाद इसे अपनाने वाला देश का पहला राज्य बन जाएगा। पुर्तगाली शासन के दिनों से ही गोवा में समान नागरिक संहिता लागू है। सुप्रीम कोर्ट की रिटायर्ड जज रंजना प्रकाश देसाई की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय कमेटी ने हाल ही में मुख्यमंत्री धामी को चार खंडों में 740 पेजा का फाइनल ड्राफ्ट सौंपा था।