Dehradun: प्लॉट में रखे सिलेंडरों से क्लोरीन गैस लीक, आसपास के घर कराए खाली

Dehradun:  देहरादून के प्रेमनगर में तीन बजे झांझरा इलाके में एक प्लॉट में रखे क्लोरीन गैस के सिलेंडरों में रिसाव होने लगा। इलाके में क्लोरीन गैस फैलने से लोगों को परेशानी होने लगी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस की एक टीम जब वहां पहुंची तो उन्होंने प्लॉट के आसपास गैस होने की सूचना सीनियर अधिकारियों को दी।

इसके बाद फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ की टीम को मास्क के साथ मौके पर भेजा गया। टीम ने आसपास के घरों को खाली कराकर लोगों को इलाके से शिफ्ट कर दिया। एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने बताया, “एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो पता चला कि प्लॉट में जिन सिलेंडरों से क्लोरीन गैस का रिसाव हुआ है, वो काफी पुराने हैं। इन यहां क्यों रखा गया था और कब से रखे हुए हैं, इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल सुरक्षा के लिहाज से आसपास के घरों को खाली करा लिया गया है और जब्त सिलेंडरों को कहीं पर डंप किया जा रहा है, जिसकी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।”

एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि “झांझरा पड़ता है, यहां पर एक प्लॉट में गैस रिसाव की सूचना प्राप्त होती है रात्रि तीन बजे। तो चुंकि पहले जब पुलिसकर्मी यहां पहुंचे तब पता चला कि सांस लेने में उनको दिक्कत हो रही है। इसलिए हमारे फायर की और एनडीआरएफ की यूनिट को बुलाया गया और इन्होंने जब मास्क वगैरह पहनकर चेक किया तो ये क्लोरीन के सिलेंडर लगता है काफी पुराने रखे हुए हैं प्लॉट में और इनमें रिसाव हुआ है। अब किन परिस्थितियों में यहां रखे गए थे, कब से रखे गए हैं, ये जांच का विषय है। लेकिन आसपास के लोगों को खाली करा दिया गया है मकान को और सेफ्टी के लिए इसको यहां से शिफ्ट करके कहीं डंप किया जा रहा है, जिसकी कार्रवाई चल रही है।”

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *