Jammu-Kashmir: जम्म कश्मीर में कड़ाके की ठंड, श्रीनगर में छाया घना कोहरा

Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में आज सुबह कोहरे की घनी चादर छाई रही, श्रीनगर में आज सुबह न्यूनतम तापमान माइनस 2.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

कोहरे की वजह से शहर में लगातार तीसरे दिन भी जनजीवन प्रभावित रहा, सुबह सड़कों पर यातायात में भी कमी देखी गई। विजिबिलिटी कम होने से वाहनों की रफ्तार भी धीमी थी।

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में न्यूनतम तापमान माइनस 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि इससे पिछली रात को यहां पारा माइनस 4.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

काजीगुंड में न्यूनतम तापमान शून्य से 3.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि कुपवाड़ा में न्यूनतम तापमान माइनस 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

पर्यटकों का कहना है कि “मौसम बहुत ठंड भरा है, सुबह से ही हम लोग देख रहे हैं घना कोहरा है। कल रात में तापमान लगभग माइनस एक या माइनस दो डिग्री सेल्सियस था। अभी हम लोग निकले हैं बाहर हाथ लगभग जमे हुए हैं। हम लोग यूपी से आए हैं तो उस तरफ इतनी ठंड पड़ती नहीं है। यहां बिलकुल अलग अनुभव है। अभी हमारा घूमने का भी प्लान है डल लेक में जाने का। लोगों का कहना है कि हाथ-पैर एकदम सुन्न हो चुके हैं। रात को भी जब हम लोग यहां सोए हैं तो बिलकुल भी शरीर को महसूस नहीं हो रहा था कि हम लोग सो रहे हैं यहां पर, कितनी ठंड है यहां पर। जीरो विजिबिलिटी है सर। देखते हैं बाकी अभी घूमेंगे को पता लगेगा श्रीनगर, कश्मीर वगैरा। देखते हैं आगे क्या रहने वाला है अनुभव हम लोगों का।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *