Jammu-Kashmir: श्रीनगर में बढ़ती सर्दी वहां के लोगों की दिक्कतें तो बढ़ा रही है लेकिन वे इसका खूब लुत्फ भी उठा रहे हैं, सुबह घाटी में पारा जीरो डिग्री के करीब था। शीतलहर के बीच अपनी दैनिक गतिविधियों को पूरा करने में लोगों ने दिक्कत महसूस की।
स्थानीय लोगों ने बताया कि सर्दी ने उनके रोजाना के कामों को प्रभावित कर दिया है और कहा कि दिक्कत यह है कि सर्दी बहुत ज्यादा हो रही है और दिन बहुत लेट शुरू हो जाता है, धूप बहुत लेट निकलती है यहां पर। बस पावर की कमी है। पावर कभी भी चला जाता है। और टेम्परेचर भी माइनस है, कोहरा जम जाता है। क्योंकि लाइट नहीं है तो पानी कहा से मिलेगा।”
लोगों का कहना है कि बहुत ठंड है, हाथ जमते हैं, इतनी ठंड है कि ऐसा लगता है बर्फ आ रही है, बर्फ की हवाएं आ रहीं हैं।”)
इसके साथ ही मौसम विभाग का कहना है कि शुष्क मौसम 23 दिसंबर तक बना रहेगा। उसके बाद ज्यादातर इलाकों में बादल छाए रहने की उम्मीद है, इसके अलावा ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की भी संभावना है।