Uttarkashi Tunnel: उत्तरकाशी के सिलक्यारा सुरंग में मैन्युअल ड्रिलिंग लगभग पूरी हो चुकी है, इसके साथ ही एंबुलेंस और जवान मौके पर पहुंच गये हैं.
ऐसे में सीएम धामी ने सोशल मीडिया के जरिये जानकारी भी दी है, एनडीआरएफ की टीम सुरंग के मुहाने पर पहुंची है और एक एंबुलेंस भी सुरंग के अंदर से निकली है।
टीम ने अब मजदूरों को जल्द से जल्द स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए एंबुलेंस को भेजा जायेगा, एसडीआरएफ के जवान सुरंग के अंदर ही श्रमिकों के मेडिकल चेकअप के लिए बेड लेकर जा रहे हैं।
रेस्क्यू ऑपरेशन के नोडल अधिकारी सचिव डॉ. नीरज खैरवाल ने बताया कि मैन्युअल ड्रिलिंग करीब 56 मीटर तक कर ली गई है, अब जल्द ही मजदूरों को बाहर निकाल लिया जाएगा।
वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जानकरी दी है कि- “बाबा बौख नाग जी की असीम कृपा, करोड़ों देशवासियों की प्रार्थना एवं रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे सभी बचाव दलों के अथक परिश्रम के फलस्वरूप श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए टनल में पाइप डालने का कार्य पूरा हो चुका है, शीघ्र ही सभी श्रमिक भाइयों को बाहर निकाल लिया जाएगा।”
बता दे कि उत्तरकाशी की निर्माणाधीन सुरंग में दिवाली के दिन से कैद 41 श्रमिक बाहर निकले की उम्मीद लगाए हैं, जो जल्द ही पूरी हो जाएगी.