Haryana: हरियाणा के सिरसा में हरियाणा का एक शख्स शादी के बाद अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर में लेकर घर पहुंचा
दूल्हे आयुष करवासरा के परिवार ने अपने पिता के सपने को पूरा करने के लिए अपनी बहू निशा का इस अनोखे तरीके से स्वागत किया।
दुल्हन के इस अनोखे अंदाज में अपने ससुराल पहुंचने को देखने के लिए लोग हेलीपैड के पास जमा हो गए।
आयुष करवासरा ने बताया कि “पहले से शौक था। पिता जी का सपना था कि बेटे की दुल्हन को हेलीकॉप्टर में लेकर आएंगे। बहुत एक्साइटमेंट था, बहुत बढ़िया लगा।”