Dehradun: उत्तरकाशी सुरंग हादसा को लेकर मुख्यमंत्री धामी ने दिया बड़ा बयान

Dehradun: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि टनल के अंदर फंसे मजदूरों को वॉकी टॉकी जैसे कम्युनिकेशन इक्विपमेंट दिए जाएंगे ताकि प्रशासन और रेस्क्यू टीम को लगातार अपडेट मिल सके।

इससे पहले सोमवार को टनल के अंदर डाली गई छह इंच की एक्स्ट्रा पाइपलाइन के जरिए भेजे गए एंडोस्कोपिक कैमरे से शूट किया गया था। रेस्क्यू एजेंसियों की तरफ वीडियो जारी करने के बाद मुख्यमंत्री धामी ने भरोसा दिलाया है कि मजदूरों की मानसिक स्थिति और स्वास्थ्य अच्छा है।

रेस्क्यू के लिए अपनाए जाने वाले दूसरे विकल्पों के बारे में पूछे जाने पर धामी ने कहा कि मशीनों के जरिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहेगा और मजदूरों को जल्द से जल्द बाहर निकाला जा सके इसके लिए
रेस्क्यू एजेंसियां काफी मेहनत कर रही हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि “क्योंकि कैमरा भेजकर, सभी लोगों ने आपके माध्यम से भी देखा है, आगे ये है कि उनको कुछ वॉकी-टॉकी और अन्य जो संचार के साधन है, उनको भी उपलब्ध कराने का बारे में विचार हो रहा है। जिससे का वहां ही वस्तुस्थिति लगातार मिलती रहे। मनोबल अच्छा है, सभी लोग स्वस्थ हैं। और आगे जो सबसे बेहतर प्रयास हैं वो किए जा रहे हैं। हमारा प्रयास है कि जल्दी से जल्दी इस समस्या का समाधान हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *