Rajasthan polls: राजस्थान का कोटा शहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है, जहां वो आज रैली को संबोधित करेंगे।
रैली में कोटा और बूंदी जिले की नौ विधानसभा सीटों से बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।
कड़ी सुरक्षा के बीच बीजेपी समर्थक मैदान में जुटने लगे हैं।
कोटा राजस्थान की हॉट सीट मानी जाती है, जहां से कांग्रेस के शहरी विकास और आवास (यूडीएच) मंत्री शांति धारीवाल और बीजेपी नेता प्रह्लाद गुंजल मैदान में हैं।
बता दें कि 200 सदस्यों वाली राजस्थान विधानसभा के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा और वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी।