Ayodhya: रामनगरी अयोध्या में रोशनी के त्योहार पर दीपोत्सव की तैयारियां शुरू हो गई हैं, इस साल का समारोह बहुत खास होगा, क्योंकि ये राम मंदिर के उद्घाटन से ठीक पहले आयोजित हो रहा है। मान्यता है कि लंका पर विजय के बाद भगवान राम जब अयोध्या लौटे तो उनका भव्य स्वागत हुआ और जश्न मनाया गया था। लिहाजा इस बार दीपोत्सव के दौरान यहां के 51 घाटों पर 21 लाख दीपक जलाने की तैयारी है।
मंडलायुक्त गौरव दयाल ने कहा कि अयोध्या “यह 21 लाख दीयों को जलाया जाएगा, दीपोत्सव में। पिछले दीपोत्सव में जितने दीप जलते रहे हैं, उनसे कहीं ज्यादा दीप जलाएंगे हम लोग और उससे कहीं ज्यादा भव्य बनाने का प्लान है। माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा निर्देशित किया गया है कि इस बार का दीपोत्सव अब तक का सबसे वृहद और सबसे शानदार दीपोत्सव हो।
झांकियों की संख्या लगभग पिछली बार से ज्यादा होगी और अलग-अलग तीन विभाग, अलग-अलग झांकियां लगाएंगे। टूरिज्म डिपार्टमेंट की रहेंगी, संस्कृति विभाग की रहेंगी और सूचना विभाग की रहेंगी।”
Ayodhya: 
उत्सव के दौरान जुलूस के लिए भगवान राम के जीवन पर आधारित झांकियां तैयार की जा रहीं हैं, जिसके लिए दिल्ली से मुस्लिम कारीगरों को बुलाया गया है। बता दें कि पिछले साल के दीपोत्सव समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि थे अब इस साल अयोध्या का दीपोत्सव पहले से काफी बड़ा और भव्य होगा, जिसका लोग बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं।