Prayagraj: भारतीय वायु सेना ने 72 साल के बाद अपने झंडे में बदलाव किया है, भारतीय वायुसेना अपने मूल्यों को बेहतर ढंग से प्रतिबिंबित करने के लिए रविवार को प्रयागराज में वार्षिक वायु सेना दिवस परेड में अपने नए ध्वज का अनावरण किया। वायु सेना दिवस परेड और हवाई प्रदर्शन उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित किया गया, ग्रुप कैप्टन शालिजा धामी परेड की कमान संभालने वाली पहली महिला अधिकारी थी।
उन्होंने कहा, “परेड के दौरान कोई समस्या नहीं हुई। मैं बहुत खुश महसूस कर रही हूं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कमान पुरुष या महिला की ओर से की जा रही है। क्योंकि जो व्यक्तिगत खुशी होती है, वो सेम होती है। सभी महिलाओं को मेरा संदेश है कि उन्हें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कदम से कदम मिलाकर काम करना चाहिए। आपको ध्यान केंद्रित करना चाहिए और अधिक मुखर होने की कोशिश करनी चाहिए। जो आप चाहते हैं उसे व्यक्त करें। मैं सभी महिलाओं के परिवारों से कहना चाहती हूं कि उनके सपनों में उनका साथ दें।”
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान और एयर चीफ मार्शल वी. आर. चौधरी इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले शीर्ष सैन्य अधिकारियों में से थे। परेड पारंपरिक रूप से राष्ट्रीय राजधानी के बाहर आयोजित होने से पहले 2021 तक दिल्ली के पास हिंडन एयरबेस पर आयोजित की जाती थी। ये पिछले वर्ष चंडीगढ़ में आयोजित की गई थी।
Prayagraj: 
ग्रुप कैप्टन शालिजा धामी ने कहा कि “देखिए दिक्कतें तो कोई नहीं आई और महसूस बहुत अच्छा हो रहा है और चाहे कमांड परेड एक महिला ने की हो या एक मेल ऑफिसर ने की हो, दोनों को जो व्यक्तिगत खुशी होती है, वो सेम ही होती है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। महिलाओं को संदेश यही देना चाहूंगी कि जो आप करना चाहते हैं जो आपका लक्ष्य है,उसको प्राप्त करने के लिए आपको स्टेप बाय स्टेप उसके ऊपर मेहनत करनी चाहिए। आप फोकस रहिए और आप जो चाहते हैं वो बताइए। और न सिर्फ मैं महिलाओं को ये संदेश देना चाहती हूं, मैं उनके भाई, बहन उनके पेरेंट्स, उनके रिश्तेदारों सबको ये कहना चाहते हैं जो वो करना चाहती है उनका सपोर्ट कीजिए और उनको आगे बढ़ने का मौका दीजिए।”