Bollywood News: अभिनेत्री कंगना रनौत ने गीतकार जावेद अख्तर के उनके खिलाफ दायर मानहानि के मामले में बुधवार को अदालत के सामने अपना बयान दर्ज कराया। बयान दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 313 के तहत दर्ज किया गया। इस धारा के तहत आरोपित व्यक्ति को उसके खिलाफ सबूत में दिखाई देने वाली परिस्थितियों को समझाने का मौका मिलता है। ये कार्रवाई बंद कमरे में की गई।
सुनवाई में शामिल हुए एक वकील के मुताबिक, कंगना ने टेलीविजन इंटरव्यू देने की बात स्वीकार की। इसमें उन्होंने गीतकार के खिलाफ ‘‘कथित अपमानजनक टिप्पणियां’’ की थीं। कंगना के लिखित बयान दाखिल करने के लिए मामले को 31 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
Bollywood News: 
जावेद अख्तर ने 2020 में एक शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें दावा किया गया था कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या के बाद रनौत ने टेलीविजन पर एक इंटरव्यू में बॉलीवुड ‘मंडली’ का जिक्र करते हुए उनके खिलाफ मानहानि के बयान दिए थे।