Maharashtra: शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी जाति सर्वेक्षण के मामले पर विचार-विमर्श कर रही है।
कई राज्यों में जाति सर्वेक्षण की मांग के बारे में बात करते हुए संजय राउत ने कहा कि कई राज्य भी इसकी मांग कर रहे हैं और राहुल गांधी ने भी यही मांग की है। विपक्षी गुट के कई प्रमुख नेताओं की भी यही मांग है। शिवसेना इस मामले पर विचार-विमर्श कर रही है।
Maharashtra: 
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि “जाति सर्वेक्षण की मांग हो रही है। बिहार में जो स्थिति है, हम उसका अध्ययन कर रहे हैं और भी राज्यों से मांग उठी है। राहुल गांधी जी की ये मांग है। इंडिया का जो हमारा अलायंस, उसमें बहुत से प्रमुख नेताओं की मांग है। दूसरा उसके ऊपर अध्ययन कर रही है।”