Politics: कांग्रेस नेता राहुल गांधी विधानसभा चुनाव से पहले अपने पहले मध्य प्रदेश दौरे के लिए शनिवार को दिल्ली से इंदौर के लिए रवाना हो गए। राहुल गांधी सुबह 10:30 बजे इंदौर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। जहां से वे कमलनाथ के साथ शाजापुर के कालापीपल जाएंगे जहां पर उनकी रैली होनी है।
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही अब बीजेपी और कांग्रेस पूरे दमखम के साथ चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। दोनों ही पार्टियां अपने-अपने मुद्दे जोरशोर से उठा रहे हैं। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव लोकसभा चुनाव से पहले हो रहा है इसलिए इसे लोकसभा चुनाव से पहले का सेमीफाइनल भी कहा जा रहा है।
Politics: 
“भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और दलितों और महिलाओं के खिलाफ अपराध” जैसे कई बड़े मुद्दों को उजागर करने के लिए कांग्रेस की तऱफ से 15 दिनों में मध्य प्रदेश के सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में 11,400 किलोमीटर की दूरी तय करने की उम्मीद जताई जा रही है।