Gujarat News: गुजरात सिर्फ ब्रांडिंग के लिए नहीं, बल्कि बॉन्डिंग के लिए है- पीएम मोदी

Gujarat News:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वाइब्रेंट गुजरात कार्यक्रम उन्हें गुजरात के सात करोड़ लोगों और उनकी आकांक्षाओं से जोड़ता है, पीएम ने अहमदाबाद में 20वें वाइब्रेंट गुजरात के सालाना कार्यक्रम में कहा कि “मुझे याद है बरसों पहले मैंने एक बार कहा था वाइब्रेंट गुजरात, ये सिर्फ ब्रांडिंग का आयोजन नहीं है, बल्कि इससे बढ़ कर ये बॉन्डिंग का आयोजन है। दुनिया के लिए ये सफल समिट, एक ब्रांड हो सकती है, लेकिन मेरे लिए ये मजबूत बॉन्ड का प्रतीक है। ये वो बॉन्ड है, जो मेरे और गुजरात के सात करोड़ नागरिकों के उनके सामर्थ्य से जुड़ा हुआ है। ये वो बॉन्ड है, जो मेरे लिए उनके असीम स्नेह पर आधारित है।”

अधिकारियों ने कहा कि गुजरात के दो दिन के दौरे पर आए पीएम मोदी शिक्षा क्षेत्र से जुड़ी 4,500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे और आदिवासी बहुल छोटा उदयपुर जिले के बोडेली शहर में सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे। सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि मोदी ने गुजरात को उद्योग और व्यापार के वैश्विक नक्शे पर अग्रणी बनाने के उद्देश्य से 2003 में राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट की शुरुआत की थी।

प्रधानमंत्री राज्य में शिक्षा क्षेत्र से संबंधित कई नई योजनाएं भी शुरू करेंगे, जिनमें स्वामी विवेकानंद ज्ञान शक्ति आवासीय विद्यालय, रक्षा शक्ति विद्यालय, मुख्यमंत्री ज्ञान सेतु मेरिट छात्रवृत्ति और मुख्यमंत्री ज्ञान साधना मेरिट छात्रवृत्ति शामिल हैं। वडोदरा में बीजेपी की महिला इकाई संसद में महिला आरक्षण विधेयक के पारित होने पर पीएम मोदी को सम्मानित करेगी।

Gujarat News: Gujarat News: 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि “मुझे याद है बरसों पहले मैंने एक बार कहा था वाइब्रेंट गुजरात, ये सिर्फ ब्रांडिंग का आयोजन नहीं है, बल्कि इससे बढ़ कर ये बॉन्डिंग का आयोजन है। दुनिया के लिए ये सफल समिट, एक ब्रांड हो सकती है, लेकिन मेरे लिए ये मजबूत बॉन्ड का प्रतीक है। ये वो बॉन्ड है, जो मेरे और गुजरात के सात करोड़ नागरिकों के उनके सामर्थ्य से जुड़ा हुआ है। ये वो बॉन्ड है, जो मेरे लिए उनके असीम स्नेह पर आधारित है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *