UP News: आयकर विभाग ने बुधवार को समाजवादी पार्टी नेता आजम खान और उनसे जुड़े लोगों के खिलाफ टैक्स चोरी की जांच के तहत उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में 30 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की।
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व काबीना मंत्री आजम खान के ठिकानों पर आज आयकर विभाग ने छापा मारा है. उत्तर प्रदेश के रामपुर, सहारनपुर, लखनऊ, गाजियाबाद और मेरठ के अलावा पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के कुछ ठिकानों में की जा रही है।
UP News: 
आयकर विभाग की दर्जन भर गाड़ियों का काफिला आजम खान के घर के बाहर देखा गया. जानकारी के अनुसार आज़म खान के करीबी माने जाने वाले नसीर खान के घर पर भी छापपेमारी हुई है.
सूत्रों के मानें तो आजम खान और उनके परिवार के सदस्यों के कुछ ट्रस्टों में गड़बड़ी का आरोप है।