Jaane Jaan Trailer: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ओटीटी प्लेटफार्म पर डेब्यू करने जा रही हैं, उनकी डेब्यू फिल्म ‘जाने जान’ का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है. जिसमें उनके इंटेंस लुक को देखकर फैन्स काफी बेसब्र दिखाई दे रहे हैं.
फिल्म ‘जाने जान’ का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इसमें करीना कपूर इंटेंस लुक में दिखाई दे रही हैं. उनके साथ ही विजय वर्मा और जयदीप अहलावत भी दमदार किरदार में दिखाई दे रहे हैं, जिसके बाद फैंस इस फिल्म के लिए उत्साहित नजर आ रहे हैं.
Jaane Jaan Trailer: 
इस फिल्म की कहानी कीगो हिगाशिनो के साल 2005 के जापानी उपन्यास ‘द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स’ का एडेप्टेशन है. जिसमें करीना कपूर, विजय वर्मा और जयदीप अहलावत दिखाई दे रही हैं, जिसे आगामी 21 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जायेगा, करीना कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनके पास इस फिल्म के अलावा ‘द क्रू’ में भी जल्द नजर आएंगी.