Dono Trailer: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के बेटे राजवीर देओल की डेब्यू फिल्म ‘दोनों’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जिसमें रोमांस से लेकर डेस्टिनेशन वेडिंग तक की कहानी दिखाई गई है. जिसे फैन्स काफी पसंद भी कर रहे हैं.
इस ट्रेलर में स्टिनेशन वेडिंग से लेकर लव स्टोरी का नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा, इस फिल्म से राजवीर देओल के साथ पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा ढिल्लों भी डेब्यू कर रही हैं. इसके साथ ही बतौर डायरेक्टर अवनीश की भी यह पहली फिल्म है. इसकी कहानी डेस्टिनेशन वेडिंग के इर्द गिर्द घुमती हुई दिखाई देती है. ट्रेलर में राजवीर और पलोमा अपने दोस्त की वेडिंग में मिलते हैं, जहां दोनों के बीच तकरार के बाद लव स्टोरी शुरू हो जाती है.
Dono Trailer: 
ट्रेलर के लॉन्च पर सनी देओल, पूनम छिल्लों, सूरज बड़जात्या, राजवीर देओल और पलोमा ढिल्लों के साथ पूरी स्टारकास्ट मौजूद रही, जहां सनी देओल ने कहा कि- ‘मैंने ये फिल्म देखी है. मॉडर्न जमाने की है. आप सभी ने ‘सोचा ना था’ फिल्म तो देखी होगी. ये उस फिल्म से भी बेहतर है.’
फिल्म ट्रेलर करण देओल ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा कि- ‘आखिरकार आपका इंतजार खत्म हुआ..दोनों फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है. 5 अक्टूबर को इसे आप थियेटर में देख सकते हैं.’