Haryana News: हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र में आज नूंह हिंसा का मामला गूंजा, हरियाणा के नेता प्रतिपक्ष भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि मुख्यमंत्री ख़ुद कह रहे हैं कि नूंह हिंसा साज़िश के तहत हुई है और कांग्रेस की तरफ़ से मामले की जाँच हाईकोर्ट के सिटिंग जज से करवाने की मांग उठाई जा रही है.
नेता प्रतिपक्ष भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने सदन में कहा कि हाईकोर्ट के सिटिंग जज से करवाने की माँग की जा रही है और सरकार जाँच करवाने से पीछे हट रही है, इससे लगता है कि दाल में काला है. दूसरी तरफ़ हरियाणा के पटौदी से BJP विधायक सत्य प्रकाश ने कहा कि कांग्रेस के फ़िरोज़पुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान की तरफ़ से सदन के भीतर भड़काऊ बयानबाज़ी की गई थी, जिसके चलते ही नूंह हिंसा हुई है उन्होंने कहा कि मामन खान को तुरंत बर्खास्त करना चाहिये, अगर मामन खान की बर्ख़ास्तगी को लेकर सदन की तरफ़ से उनसे लिखित में माँगा जाता है तो लिखित में देने के लिये भी तैयार है. सत्य प्रकाश का कहना है कि नूंह हिंसा कांग्रेस के फ़िरोज़पुर झिरका से विधायक मामन खान के भड़काऊ बयान के चलते भड़की है.
Haryana News: 
वहीं नूंह हिंसा मामला को लेकर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने सदन में बड़ा बयान देते हुए कहा कि अभी तक जितने लोग गिरफ्तार हुए हैं, उनसे हुई जांच के आधार पर यह सामने आया है कि इस हिंसा की जिम्मेदार कांग्रेस है. अनिल विज कहा कि फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान के खिलाफ सबूत मिले हैं, जांच के दौरान यह सामने आया है उनकी गतिविधियों को लेकर उन्हें नोटिस जारी किया गया है और जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है.
Haryana News: अनिल विज ने कहा कि वहां अभी तक 500 लोग गिरफ्तार हुए हैं और जो जांच हुई है उससे से नजर आ रहा है कि ये सब कांग्रेस का किया धरा है, इसके साथ ही अब नूंह में जलाभिषेक यात्रा के मद्देनज़र धारा 144 लगा दी गई है ऐसे में स्कूल, कॉलेज और बैंक बंद हैं.