Rudraprayag: उत्तराखंड में इन दिनों भारी बारिश का कहर जारी है, पहाड़ो से लेकर मैदानों तक भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त रहता है. आज रुद्रप्रयाग के तरसाली में चट्टान टूटने से केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है और मलबे में एक वाहन दबे होने की भी सूचना मिली है.
Rudraprayag:
रुद्रप्रयाग के तरसाली में चट्टान टूटने से केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हुआ है और मलबे में एक वाहन के दबे होने की आशंका है। जानकारी के अनुसार रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग फाटा से दो किमी आगे तरसाली के समीप भारी बारिश में पहाड़ी का 50 से 60 मीटर हिस्सा टूट जाने से बाधित हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार उस स्थान पर एक छोटे वाहन की मलबा में दबे होने की आशंका है।
सुरक्षा की दृष्टि से सभी तीर्थयात्रियों को फाटा में ही रोक दिया गया है और तरसाली के दोनों ओर पुलिस बल तैनात किया गया है, जानकारी के अनुसार केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के अभी खुलने की कोई संभावना नहीं है।