Heavy Rain: मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश से जलभराव, अगले 24 घंटो के लिए अलर्ट जारी

Heavy Rain: मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश का सिलसिला जारी है, जिस कारण कई हिस्सों में जलभराव की स्तिथि बनी हुई है. इसके साथ ही अगले 24 घंटो के लिए मौसम विभाग का अलर्ट जारी है.

भोपाल समेत मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में सुबह से ही भारी बारिश जारी है, कई इलाकों में पानी भर गया है. मौसम विभाग का कहना है कि “अभी मध्य प्रदेश के लिए लो प्रेशर बना हुआ है जो छत्तीसगढ़ के ऊपर है और अभी उसके उत्तर पूर्व मध्य प्रदेश के ऊपर आने की संभावना है, जिस कारण अगले 24 घंटे में पूर्वी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की आशंका है।”

Heavy Rain:    Heavy Rain

मौसम विभाग के अनुसार संबल, सागर, जबलपुर और ग्वालियर के कुछ दूसरे हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। छत्तीसगढ़ के ऊपर लो प्रेशर बना है जिसके उत्तर पूर्व मध्य प्रदेश की तरफ बढ़ने के आसार हैं। विभाग ने बताया कि पूर्वी मध्य प्रदेश के दमोह (जबेरा) में 282.0 मिलीमीटर, पन्ना (अजयगढ़) में 221.2 मिलीमीटर, नरसिंहपुर में 176.0 मिलीमीटर, निवाड़ी (ओरछा) में 165.0 मिलीमीटर, छिंदवाड़ा (तामिया) में 164.0 मिलीमीटर, डिंडोरी (मेहदवानी) में 145.2 मिलीमीटर, टीकमगढ़ (मोहनगढ़) 130.0 में मिलीमीटर, सतना (अमरपाटन) में 127.0 मिलीमीटर, उमरिया (पाली) में 110.8 मिलीमीटर, सागर (जैसीनगर) में 108.4 मिलीमीटर, कटनी (विजयराघवगढ़) में 108.1 मिलीमीटर, सिवनी (बरघाट) में 108.0 मिलीमीटर, बालाघाट 104.8 में मिलीमीटर, अनूपपुर (पुष्पजगढ़) में 97.9 मिलीमीटर और छतरपुर (गौरिहार) में 97.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

Heavy Rain: पश्चिमी मध्य प्रदेश के दतिया (भाइंदर) में 216.0 मिलीमीटर, नर्मदापुरम (पिपरिया) में 168.0 मिलीमीटर, भिंड (मऊ) में 126.0 मिलीमीटर, रायसेन (बरेली) में 124.0 मिलीमीटर, विदिशा (पठारी) में 115.0 मिलीमीटर और शिवपुरी (खनियाधाना) में 94.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *