UP News: कौशांबी में किशोरी पर गलत कमेंट करने पर सड़क पर पिटाई, वीडियो वायरल

UP News:  यूपी के कौशांबी जिले में एक मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, मनचले युवक ने युवती को देख गंदे कमेंट कर रहा था। जब युवती के भाई ने इसका विरोध किया, तो मनचले युवक ने गाली गलौज कर मारपीट करने लगा, दोनों युवकों के बीच जमकर लात घूसे चलने लगे।

देखते ही देखते दोनों के बीच जमकर मारपीट होने लगी, वहीं आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया। इस दौरान किसी ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, मामले पर पुलिस अधिकारी ने बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर जाच के बाद कार्यवाही की जाएगी।

जानकारी के अनुसार युवती कॉलेज में पढ़ती है, जिसे थुलगुला कस्बे का एक युवक रास्ते में आते-जाते छेड़खानी और गंदे-गंदे कमेंट पास करता था। युवती ने अपने घर में माता-पिता से यह बात बताई, जिस पर आरोपी युवक को पीड़ित युवती के घर वालों ने युवक को कई बार समझाया, लेकिन युवक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था।

UP News:  UP News

एक दिन युवती अपने घर से अपने भाई के साथ बाजार सब्जी लेने गई हुईं थी, तभी इसी दौरान मनचले युवक ने उसे गंदे कमेंट पास किया। तो भाई ने इसका विरोध किया, तो मनचले युवक ने गाली-गलौच करते हुए मारपीट करने लगा, दोनों के बीच मारपीट होने लगी, तो आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शान्त कराया। मारपीट का किसी अज्ञात युवक ने अपने मोबाइल से वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस जाच में जुट गई है।

UP News:  मामले में अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर का कहना है कि थाना सैनी क्षेत्र का एक वीडियो जो वायरल हो है, उस प्रकरण की जांच गई थाने में कोई ऐसी सूचना नहीं दी। उन्होंने इस प्रकरण की पूरी तरह जांच करके आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *