Sports Policy : पंजाब सरकार नई स्पोर्ट्स पालिसी लेकर आई है, जिसको लेकर पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने आज चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ़्रेंस करते हुए इसकी खूबियां गिनवाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम नई स्पोर्ट्स पॉलिसी लेकर आए हैं जो कि पंजाब की खेल को नई दिशा की ओर लेकर जायेगी और जिस दिन से भगवनत मान की सरकार आई है, हम खेलों की और पंजाब को लेकर आ रहे हैं।
मंत्री गुरमीत सिंह मीत ने कहा कि पंजाब कि नई स्पोर्ट्स पॉलिसी के तहत पहला फ़ैसला जो लिया गया है, उसके मुताबिक़ सबसे हर गांव में ग्राउंड और एक नर्सरी खोलने का फ़ैसला लिया गया है। इसके साथ ही नर्सरी में आने वाले 6 to17(age group)वालों के लिए खाने पीने की भी व्यवस्था की जाएगी और बच्चों को हास्टल की भी व्यवस्था की जाएगी।
Sports Policy : 
गुरमीत सिंह मीत हेयर ने बताया कि राज्य में कोच की नई पोस्ट भी निकाली जा रही है, जिसके बाद इन सबको मिलाकर 2360 कोच हो जाएगें। कोई किसी भी खेल के लिए खिलाड़ी को तैयारी के लिए पंजाब सरकार पैसा देगी। उन्होंने कहा कि जो पहले से सैंटर चल रहे है उनको अपग्रेड किया जाएगा।
35 खेले रजिस्टर्ड है, ओलंपिक्स, एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स शामिल है, जिसमें पीटीआई टीचर्स की भर्ती की जाएगी। इसके साथ ही नई 500 पोस्ट क्रिएट की गई है, जिसके तहत एशियन गेम्स में मेडल के आधार पर नौकरी दी जाएगी। ओलिंपिक गेम्स की तैयारी के लिए खिलाडियों को 15 लाख रूपए दिए जाएंगे, जबकि एशियन गेम्स के लिए 8 लाख रुपए दिए जाएंगे।
Sports Policy : उन्होंने कहा कि पहले पारा ओलंपिक खिलाड़ियों को कुछ नहीं मिलता था, लेकिन अब कैश अवार्ड दिया जाएगा। ओलिंपिक में खिलाड़ियों को 3 करोड़ रुपए गोल्ड मैडल लाने पर दिए जाएंगे, ऐसे ही मेडल के हिसाब से प्लेयर्स को पैसे दिए जायेंगे, इसके साथ ही नेशनल का अमाउंट भी डबल किया गया है।