Crime News: गाजियाबाद पुलिस ने चार शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार, लड़कियों को बनाते थे अपना शिकार

Crime News:  गाजियाबाद की शालीमार गार्डन थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चार ऐसे शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है जो कि एक विशेष वर्ग की लड़कियों को अपना शिकार बनाया करते थे पकड़े गए बदमाशों में एक बदमाश नाबालिग भी है जिनके कब्जे से पुलिस ने दो मोबाइल भी बरामद किए हैं.

गाजियाबाद पुलिस की गिरफ्त में खड़े यह है सलमान, शाहिद उर्फ भूरा, निखिल जबकि एक इनका साथी नाबालिक है, जिसे पुलिस ने मीडिया के सामने पेश नहीं किया, इन 4 लोगों ने मिलकर अपना एक गिरोह बनाया हुआ था और उस गिरोह के द्वारा ही यह विशेष समुदाय की लड़कियों को अपना शिकार बनाते थे मतलब सोशल साइट के जरिए पहले उनसे दोस्ती किया करते थे और दोस्ती पर जाने के बाद उनके साथ शारीरिक संबंध बनाते थे।

Crime News:  Crime News: 

इतना ही नहीं इस दौरान उन लड़कियों की यह गिरोह वीडियो भी बना लिया करता था जिसके बाद वीडियो की एवज में लड़कियों को धमका कर उनसे रकम भी वसूल की जाती थी पुलिस को बीते दिनों थाना टीला मोड़ एवं थाना शालीमार गार्डन में दो अलग-अलग लड़कियों द्वारा शिकायत दी गई जिसके बाद पुलिस ने जब सर्विलांस एवं अन्य माध्यम के जरिए अपनी जांच शुरू की तो पूरा मामला खुल कर आया

बता दें कि अपने महंगे शौक पूरा करने के लिए एवं मौज मस्ती करने के लिए इन लोगों ने अपना एक गिरोह बनाया और ग्रुप बनाने के बाद लड़कियों को उस में फंसा कर उनकी अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया हालांकि अभी तक पुलिस के पास दो ही लड़कियों की शिकायत आई है

Crime News:  लेकिन पुलिस इस बात की भी तफ्तीश कर रही है कि इस गिरोह ने अब तक कितनी लड़कियों को अपना शिकार बनाया है, लेकिन जिस तरीके से इन चारों ने अपना एक गिरोह बनाया और विशेष वर्ग की लड़कियों को टारगेट कर उसे दोस्ती काठी उनके साथ शारीरिक संबंध बनाए और उसके बाद ब्लैकमलिंग के जरिए उनसे पैसे भी लिए वह भी अपने शौक पूरे करने के लिए साथ ही मौज मस्ती करने के लिए ऐसे में पुलिस भी अभी और मामले के खुलासे की बात करती हुई नजर आ रही है पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि अब तक कितनी लड़कियों को इन्होंने अपना शिकार बनाया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *