UP News: माफिया अतीक अहमद के बाद अब उसके वकील विजय मिश्रा की भी मुश्किलें बढ़ गईं हैं। लखनऊ से गिरफ्तारी के बाद विजय मिश्रा को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने वकील विजय मिश्रा को जेल भेजने का आदेश पारित किया है। विजय मिश्रा को भारी सुरक्षा बल के बीच पुलिस की टीम नैनी जेल लेकर रवाना हो गई है।
UP News: 
24 फरवरी को उमेश पाल और दो सरकारी की हुई हत्या मामले में विजय मिश्रा को भी आरोपी बनाया गया था, विजय मिश्रा पर उमेश पाल हत्याकांड की साजिश रचने के साथ ही शूटर्स को लोकेशन देने का आरोप है। धूमनगंज थाने में दर्ज उमेश पाल हत्याकांड मामले में विजय मिश्रा वांछित थे।
UP News: बीती देर रात प्रयागराज पुलिस की टीम ने लखनऊ से विजय मिश्रा को गिरफ्तार किया था। जहां से विजय मिश्रा को लाकर रिमांड मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश किया गया। जहां से रिमांड मजिस्ट्रेट कोर्ट ने विजय मिश्रा को जेल भेजने का आदेश पारित कर दिया है। कोर्ट के आदेश के बाद भारी सुरक्षा बल के साथ पुलिस की टीम विजय मिश्रा को नैनी जेल में दाखिल करा दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि विजय मिश्रा पर उमेश पाल हत्याकांड की साजिश रचने का आरोप है, उमेश पाल हत्याकांड में विजय मिश्रा वांछित चल रहे थे।