Oscar Awards 2023 : ऑस्कर्स में ‘RRR’ के ‘नाटू-नाटू’ सॉन्ग का जलवा, जीता बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग अवॉर्ड

Oscar Awards 2023 : लंबे इंतजार के बाद आखिरकार वो दिन आ ही गया जिसका पूरे देश को इंतजार था, 95वें अकैडेमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर्स 2023 जबरदस्त आगाज के बाद टीवी और सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. लॉस एंजलिस में हो रहे इस अवॉर्ड शो में ढेरों हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक के सितारों पहुंचे हैं. ऑस्कर 2023 में जाने-माने हॉलीवुड के सितारों के बीच दीपिका पादुकोण भी चार चांद लगाती नजर आ रही हैं.

Oscar Awards 2023 :

Oscar Awards 2023 :

ऑस्कर्स 2023 में भारत की शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया है. प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा की इस फिल्म को खूब प्यार दिया जा रहा है. इसके अलावा भारतीय फिल्म RRR इतिहास रचने के लिए तैयार है. इस साल डायरेक्टर एसएस राजमौली की फिल्म RRR को बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है. इस कैटेगरी में नॉमिनेशन पाने वाली RRR पहली भारतीय फिल्म है. इसके जीतने की उम्मीदें फैंस ने खूब लगाई हुई हैं.

अवॉर्ड शो के लाइव अपडेट्स:-

बेस्ट ऑरिजिनल स्क्रीनप्ले
फिल्म एव्रीथिंग एवरीव्हेयर ऑल एट वन्स ने बेस्ट ऑरिजिनल स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड जीता.

बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स
एक्ट्रेस और डायरेक्टर एलिजाबेथ बैंक्स ने बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स के अवॉर्ड को मजाकिया अंदाज में प्रेजेंट किया. इस अवॉर्ड को अवतार: द वे ऑफ वॉटर ने जीता.

बेस्ट ऑरिजिनल स्कोर
बेस्ट ऑरिजिनल स्कोर का अवॉर्ड भी फिल्म ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट को मिला.

बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन
फिल्म ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट को बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन का अवॉर्ड मिला. अभी तक इस फिल्म को सबसे ज्यादा अवॉर्ड्स मिले हैं.

Oscar Awards 2023 :

Oscar Awards 2023 :

बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म
फिल्म द बॉय, द मोल, द फॉक्स एंड द हॉर्स ने बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड जीता. इस दिल को छू जाने वाली फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया है.

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म
प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा की शॉर्ट फिल्म द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने जीता बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड.

बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म
फिल्म ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट को बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म का अवॉर्ड दिया गया.

बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइन
मार्वल फिल्म ब्लैक पैंथर-वकांडा फॉरेवर को बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइन का अवॉर्ड मिला.

बेस्ट मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग
हॉलीवुड एक्टर ब्रेंडन फ्रेजर की फिल्म द व्हेल को बेस्ट मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग का अवॉर्ड मिला.

बेस्ट सिनेमेटोग्राफी
फिल्म ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट को बेस्ट सिनेमेटोग्राफी का अवॉर्ड मिला.

बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म
बेस्ट शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म का अवॉर्ड शॉर्ट फिल्म एन आयरिश गुडबाय को मिला.

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म
ऑस्कर विनर रिज अहमद और रैपर आमिर क्वेस्टलव ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म का अवॉर्ड प्रेजेंट किया. इस कैटेगरी में भारत की डॉक्यूमेंट्री फिल्म ऑल दैट ब्रीद्स को नॉमिनेट किया गया था. हालांकि ये फिल्म नहीं जीती. ये अवॉर्ड फिल्म Navalny को मिला.

Oscar Awards 2023 :

Oscar Awards 2023 :

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस
जेमी ली कर्टिस ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीत लिया है. जेमी को फिल्म एव्रीथिंग एवरीव्हेयर ऑल एट वन्स में अपने कमाल के काम के लिए ये अवॉर्ड मिला है. उन्होंने अपनी फिल्म की पूरी टीम को शुक्रिया कहा. जेमी की फिल्म को ऑस्कर्स 2023 में सबसे ज्यादा कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला हैं.

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर
एक्टर Ke Hyu Kuan ने जीता बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड. ये उनका पहला ऑस्कर अवॉर्ड है. अपनी विनिंग स्पीच देते हुए एक्टर के आंसू निकल पड़े. उन्होंने फैंस को मैसेज दिया कि हमेशा अपने सपनों को जिंदा रखें, क्योंकि एक दिन वो सच होंगे.

ऑस्कर्स 2023 का पहला अवॉर्ड जीतने वाली फिल्म
बेस्ट एनीमेटेड फीचर फिल्म का अवॉर्ड डायरेक्टर Guillermo del Toro की फिल्म Pinocchio ने जीत लिया है.

बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग
बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग का ऑस्कर अवॉर्ड RRR के गाने नाटू नाटू ने जीतकर इतिहास रच दिया है. म्यूजिक कम्पोजर एम एम कीरवानी ने अपनी मजेदार स्पीच से सभी का दिल खुश कर दिया. इस गाने का नाम के जीतने का नाम सुनते ही पूरा डोल्बी थिएटर खुशी से झूम उठा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *