हल्द्वानी से धारचूला तक का सफर अब 40 मिनट में हो सकेगा। हेरिटेज एविएशन कंपनी इस रूट पर हेली सेवा शुरू करने जा रही है। सीएम के हल्द्वानी दौरे के दौरान कंपनी हेलीपैड का विजिट कर चुकी है। कंपनी अधिकारियों का कहना है कि इसी महीने अंत तक यह सुविधा यात्रियों को उपलब्ध हो सकती है।
नेपाल तक जाने वाले लोगों को होगा फायदा
हल्द्वानी से धारचूला की दूरी सड़क मार्ग से 335.5 किलोमीटर है। बस से धारचूला पहुंचने में 15 घंटे लग जाते हैं। जाम रहा तो सफर की समयावधि और बढ़ जाती है। यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए सरकार इस रूट पर हेली सेवा शुरू करने जा रही है। यह काम हेरिटेज एविएशन कंपनी को सौंपा गया है। हेली सेवा शुरू होने से धारचूला से सटे मुनस्यारी, पिथौरागढ़ और सीमा पार नेपाल तक जाने वाले लोगों को फायदा होगा।
एक दिन में लगेंगे दो चक्कर
हेलीकाप्टर हल्द्वानी के गौलापार हेलीपैड से एक दिन में दो चक्कर लगाएगा। रात को हेलीकाप्टर गौलापार स्थिति हैलीपेड पर ही पार्क रहेगा। इसके लिए अलग हेलीपैड बना दिया गया है।
न्यूनतम रहेगा हेलीकाप्टर का किराया
हेरिटेज कंपनी के अधिकारियों के अनुसार हेलीकाप्टर का किराया न्यूनतम रहेगा। ताकि आम आदमी भी सफर कर सके। हेलीकाप्टर का लाभ सीमांत से हल्द्वानी में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए आने वाले लोगों को भी मिलेगा।
I’m typically to running a blog and i actually appreciate your content. The article has actually peaks my interest. I’m going to bookmark your web site and hold checking for brand spanking new information.
Hey there! This is my first comment here so I just wanted to give a quick shout out and say I really enjoy reading through your articles. Can you recommend any other blogs/websites/forums that go over the same subjects? Thanks a lot!