दर्दनाक: अचानक कार का दरवाजा खुलने से टकराया बाइक सवार, मौके पर ही मौत

सोमेश्वर। सोमेश्वर में कौसानी हाईवे में छानी के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया, यहां एक कार सवार की लापरवाही बाइक सवार की जान पर भारी पड़ गई। कार में सवार शख्स ने अचानक गलत साइड का दरवाजा खोल दिया, इससे तेज रफ्तार से जा रही बाइक कार के दरवाजे से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
बता दें कि घायलों का उप जिला चिकित्सालय सोमेश्वर में उपचार चल रहा है। जबकि मृत व्यक्ति के शव को राजकीय अतिरिक्त उप जिला चिकित्सालय सोमेश्वर में रखा गया है। मृतक पच्चीसी गांव के समीप चौना का रहने वाला बताया गया है। जिसके दो नाबालिग बच्चे हैं तथा वह दिल्ली रहते हैं। जिन्हें घटना की जानकारी दे दी गई है। थानाध्यक्ष विजय सिंह नेगी ने बताया है कि परिजनों के पहुंचने के बाद पंचनामा और आगे की कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जानकारी जुटा रही है।

One thought on “दर्दनाक: अचानक कार का दरवाजा खुलने से टकराया बाइक सवार, मौके पर ही मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *