देहरादून। उत्तराखण्ड की हसीन वादियों का लुत्फ उठाने बीते रोज मशहूर भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली अपनी पत्नी बॉलीवूड स्टार अनुष्का शर्मा और बेटी के साथ नैनीताल पहुंचे। अपने भ्रमण के दौरान आज गुरुवार को सुबह-सुबह वे अपने परिवार के साथ भवाली स्थित कैंची धाम पहुंचे और बाबा नीम करौली के दर्शन किए। विराट ने पत्नी और अपनी बच्ची संग बाबा के दर पर मत्था टेका। दंडवत प्रणाम कर हनुमान चालीसा का पाठ किया। विराट और अनुष्का ने अपनी बेटी कैची धाम में करीब दो घंटे बिताए। एक बार फिर दोबारा आने का वादा कर वह अन्यत्र रवाना हो गए। उनका कार्यक्रम बेहद गोपनीय रखा गया था। बता दें कि अनुष्का ने बाबा नीब करौली की तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट से उस समय साझा की थी जब एशिया कप में विराट के अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद शतक लगाया था। अपनी इस पोस्ट में अनुष्का ने लिखा था कि ‘यू डोंट हैव जव चेंज एनी बडी, यू जस्ट हैव टू लव देम’ यानी आपको किसी को बदलने की जरूरत नहीं है, आपको बस उनसे प्यार करना है। जिसके बाद अनुष्का की यह पोस्ट पूरे देश भर में वायरल हुई थी। शायद उन्होंने विराट की फार्म वापसी के लिए दुआ मांगी थी और मुराद पूरी होने पर बाबा की फोटो शेयर की थी। जिसके चलते बीते रोज वह विराट के साथ यहां पहुंची।
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.