चारधाम की रक्षक देवी कहे जाने वाली सिद्धपीठ मां धारी देवी मंदिर की मूर्ति की शिफ्टिंग को लेकर अभी तक तिथि तय नहीं हो पायी है. अपने मूल स्थान यानी नए बने धारी मंदिर में अब तक धारी मां की मूर्ति शिफ्ट नहीं हुई है. मां की मूर्ति पूजा 10 सालो से टिन सेड में कई जा रह है। इसके पीछे की वजह ये है कि अभी तक मंदिर मंदिर प्रसाशन के हैंडओवर नहीं हुआ है. जिसकी वजह से पिछले 10 सालों से मां भगवती धारी देवी की मूर्ति पूजा टेम्प्रेरी टिन सेड में की जा रही है. वहीं, कैबिनेट मंत्री और श्रीनगर विधायक डॉ धन सिंह रावत का कहना है कि जल्द मंदिर प्रसाशन और स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर धारी देवी की मूर्ति को नए मंदिर में शिफ्ट किया जाएगा.वही मंदिर शिफ्ट ना होने से श्रद्धालुओ में आक्रोश बना हुआ है.