नितिन जमलोकी
केदारनाथ। हिमालय की गोद में विराजमान श्री केदारनाथ धाम में सीजन की पहली बर्फबारी हो गई है। बीते कुछ दिनों से धाम में पल-पल मौसम करवट बदल रहा है। केदारघाटी में रुक-रुक कर हो रही बारिश से तापमान में काफी गिरावट आई है। जिस वजह से कल देर रात केदारपुरी में बर्फवारी शुरू हुई। बर्फबारी के बाद केदारनाथ धाम की चोटियां बर्फ से ढक गई हैं। केदारनाथ धाम में धूप खिलने से केदारपुरी सोने के समान दिव्य चमक रही है, जिसके बाद मंदिर की भव्यवता भी बढ़ गई है। बर्फ से ढकी चोटियां काफी मनमोहक लग रही हैं। वहीं केदारपुरी के चारों ओर बर्फवारी देख तीर्थयात्रियों में भी उत्साह है।
बता दें कि केदारनाथ के ऊपरी हिमालयी क्षेत्रों में विगत कई दिनों से बर्फवारी हो रही थी। लेकिन मंगलवार देर रात केदारपुरी की निकटवर्ती पहाड़ियों भगवान भैरव मंदिर तक बर्फवारी होने लगी। केदारपुरी में अभी साल की पहली हल्की बर्फवारी हुई है। उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट रही तो धाम में भारी बर्फवारी हो सकती है।