Uttarakhand Weather : उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला जारी, चोटियों पर हिमपात से बढ़ी ठंड, स्कूल बंद

देहरादून। उत्तराखंड में मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही साबित हो रही है। बीते दो दिन से राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में रुक-रुककर भारी बारिश का सिलसिला जारी है। जिससे मैदानी इलाकों में जलभराव और नदी-नालों के उफान पर आ गए हैंतो वहीं पहाड़ी जिलों में पहाड़ों का दरकना जारी है। इसके साथ ही भूस्खलन और मलबा आने से कई मार्ग बाधित हैं।

अगले 24 घंटें में भारी बारिश के आसार

मौसम विभाग ने कुमाऊं और गढ़वाल क्षेत्र में अगले 24 घंटें में भारी बारिश के आसार हैं। जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने कुमाऊं के लिए ऑरेंज और गढ़वाल के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह का कहना है कि इस समय कुमाऊं और गढ़वाल क्षेत्रों में बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाओं के कारण निम्न वायुदाब का क्षेत्र बना हुआ है। वहीं पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से कुमाऊं व उससे सटे गढ़वाल के कुछ इलाकों में अगले चौबीस घंटे में भारी से बहुत बारिश के आसार हैं। जबकि गढ़वाल क्षेत्र के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना है।

पिथौरागढ़ में आज भी स्कूल बंद

मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार पिथौरागढ़ में में पिछले दो दिन से हो रही लगातार भारी बारिश के चलते जनपद पिथौरागढ़ में आज भी सभी विद्यालय बंद हैं। मौसम विभाग द्वारा आज भी भारी वर्षा होने की संभावना जताई है। साथ ही उच्च हिमालय क्षेत्र मुनस्यारी में बर्फबारी हो रही हैजिससे क्षेत्र में काफी ठंड भी बढ़ गयी है। ऐसे में डॉ. आशीष चौहान जिला अधिकारी पिथौरागढ़ ने जनपद पिथौरागढ़ में आज भी कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश की घोषणा की है।

गंगोत्री धाम की पहाड़ियों पर सीजन का पहला हिमपात

मौसम बदलने के साथ ही आज गंगोत्री धाम की पहाड़ियों पर सीजन का पहला हिमपात हुआ। उधरबदरीनाथहेमकुंड साहिब और फूलों की घाटी सहित अन्य जगह की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हो रही है जिससे यहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है। हेमकुंड साहिब में इस सीजन में दो बार पहले बर्फ पड़ चुकी है। जिससे हेमकुंड साहिब में कड़ाके की ठंड हो रही है।  बता दें कि हेमकुंड साहिब के कपाट बंद होने में अब सिर्फ तीन दिन शेष रह गए हैं। 10 अक्तूबर को हेमकुंड साहिब के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे।

आगामी मौसम का पूर्वानुमान

इसी तरह का बारिश का क्रम नौ अक्टूबर से लेकर 12 अक्टूबर तक जारी रहेगा। हालांकि गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के पर्वतीय इलाकों में ज्यादा बारिश की संभावना है। अन्य इलाकों में भी बारिश का दौर चलेगा। 23 अक्टूबर से बारिश की संभावना कम है। नौ अक्टूबर को कुमाऊं मंडल के जिलों में ओरेंज अलर्ट और अन्य जिलों में यलो अलर्ट10 अक्टूबर को पिथौरागढ़बागेश्वरनैनीतालचंपावत जिले में भारी बारिश हो सकती है। साथ ही राज्य में यलो अलर्ट है। 11 अक्टूबर को भी राज्यभर में बारिश का यलो अलर्ट रहेगा। 12 अक्टूबर के लिए फिलहाल कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *