Jammu-Kashmir: श्रीनगर में कड़ाके की ठंड, शून्य से नीचे लुढ़का तापमान

Jammu-Kashmir: जम्मू कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में कड़ाके की ठंड पड रही है। शुष्क मौसम और शीत लहर की वजह से शिकारा मालिकों को जम चुकी डल झील में सैलानियों को ले जाने में बडी दिक्कत का सामना करना पड रहा है।

दक्षिण कश्मीर के मशहूर हिल स्टेशन पहलगाम में माइनस पांच डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ सीजन की सबसे सर्द रात दर्ज की गई।

हालांकि, श्रीनगर में रात के तापमान में कुछ डिग्री सुधार हुआ और पारा 3.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जबकि गुरुवार को पारा माइनस 5.4 डिग्री नीचे दर्ज किया गया था। इस मौसम में गोंडोला राइडरों को भी भारी परेशानी का सामाना करना पड रहा है।

सर्द मौसम में उन्हें बर्फ के बीच रास्ता बनाना पड़ता है। मौसम विभाग ने अनुमान के मुताबिक अगले तीन दिनों तक बादल छाए रहने से पारे में थोडी बढोतरी होगी जिससे ठंड से थोडी राहत मिलेगी। घाटी के पहाड़ी इलाकों में हल्की बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश का भी अनुमान है।

इसके साथ ही स्थानीय निवासियों का कहना है कि “सुबह हमारा शिकारा नहीं निकल रहा है रास्ता बंद हो रहा है सुबह। बस इस महीने में सर्दी हो रही है और इससे आगे इस से भी ज्यादा सर्दी होगी। कस्टमर को शिकारा मे बैठाना और फिर चप्पू चलना बहुत मुश्किल है, लास्ट ईयर इतना नहीं था जितना इस साल सर्दी का असर हुआ है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *