Jammu-Kashmir: जम्मू में प्राचीन रणबीरेश्वर मंदिर का एक हिस्सा सोमवार सुबह भारी बारिश के बीच बिजली गिरने से ढह गया। हालांकि हादसे में किसी की जान जाने या किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
धर्मार्थ ट्रस्ट सचिव अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि “ये मंदिर बहुत पुराना है। दो सौ साल से ज्यादा पुराना मंदिर है, उसमें आप देख रहे हो काफी मिट्टी वगैरह पड़ी हुई थी और आज अभी पता लगा बिजली लाइटिंग हुई है उसके वजह से ये हुआ। इसमें किसी भी जान, माल का नुकसान नही हुआ है और जो रेस्क्यू टीम एसडीआरएफ की वो अभी काम पर लगी हुई है और अभी तक किसी जिंदगी का नुकसान नही हुआ हैं।”
Jammu-Kashmir: 
इस हादसे के बाद जम्मू नगर निगम शहर की सभी धार्मिक जगहों के ऑडिट की योजना पर विचार कर रहा है, निगम अपने तहत आने वाले सभी मंदिरों, मस्जिदों, गुरुद्वारों, चर्चों और दूसरी धार्मिक जगहों का ऑडिट करेगा। रणबीरेश्वर मंदिर नए सचिवालय के पास शालीमार रोड पर है और इसे 1883 में महाराजा रणबीर सिंह ने बनवाया था।