Jammu-Kashmir: जैसे-जैसे मैदानी इलाकों में गर्मी बढ़ रही है, वैसे-वैसे लोग ठंडे इलाकों की तरफ जा रहे हैं, जम्मू-कश्मीर की गुरेज घाटी इन दिनों पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है। 8000 फीट से ज्यादा की ऊंचाई पर गुरेज़ घाटी श्रीनगर से करीब 130 किलोमीटर दूर है, बर्फ से ढके पहाड़ों की वजह से यहां की खूबसूरती देखते ही बनती है।
गुरेज घाटी का तापमान मैदानी इलाकों के मुकाबले बहुत कम है, इस वजह से ज्यादा गर्मी वाले इलाकों से आने वाले लोग यहां राहत महसूस कर रहे हैं, आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक 500 से 600 पर्यटक रोजाना गुरेज घाटी पहुंच रहे हैं, यह इलाका उत्तरी कश्मीर के बांदीपुरा जिले का हिस्सा है।
टूरिस्टों का कहना है कि यह अच्छा एक्सपीरियंस है और बिलकुल भी यहां पर गर्मी नहीं है, श्रीनगर में जो गर्मी है वहां के मुकाबलें यहां बहुत ठड़ा है, बहुत ब्यूटीफुल है नेचुरल ब्यूटी है बहुत अच्छी वैली है गुरेज वैली बहुत अच्छा है लोगों को प्रमोट करना चाहिए। यहां के लोगों की भी कुछ इनकम होनी चाहिए अच्छी जगह है। मैं सभी से कहूंगा यहां आना चाहिए, इट्स अ गुड प्लेस।
इसके साथ ही कहा कि श्रीनगर जब हम पहुंचे 33 डिग्री टेम्परेचर था। तो लगा नहीं था कि आइस हमें मिलेगी मिलेगी, वट इन्होंने कोई यूट्यूब चैनल सर्च किया होगा तो वहां पर गुरेज नाम की चीज देखी। तो फिर हम यहां से होते हुए गए, सिरियसली सो ब्यूटीफुल मतलब इतनी आइस मिली है कि मैं तो एक्ट्रीम खुश हूं गुरेज इज ए वेरी ब्यूटीफुल प्लेस, आई थींक सबको जाना चाहिए गुरेज।