Gulmarg: जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में एवलॉन्च से रूसी सैलानी की मौत, छह को बचाया गया

Gulmarg: जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में गुरुवार को अवलॉन्च की चपेट में आने से रूस के एक स्कीयर की मौत हो गई जबकि गाइड समेत छह लोगों को बचा लिया गया। दोपहर करीब दो बजे गुलमर्ग की कोंगदूरी पहाड़ी पर यह हादसा हुआ, अचानक बर्फ का पहाड़ गिरने पर उसमें कई स्कीयर फंस गए।

सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक हादसे की जानकारी मिलते ही पर्यटन विभाग के स्की गश्ती दल ने पुलिस और लोगों के साथ मिलकर बचाव अभियान शुरू कर दिया।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि “अभी जो सुनने में आया कि ऊपर एवलॉन्च आ चुका है, कंटोरी से ऊपर। लेकिन यहां पे जो इंतजामात किए गए हैं, यहां पे सर्विसेज की तरफ से, स्पोर्ट्स काउंसिल की तरफ से, आरबी की तरफ से, पुलिस की तरफ से। एवरीबडी इज ऑन टोज। कोई भी अगर ऊपर एन्यूरी किसी की हुई है, उसको जल्द से जल्द यहां शिफ्ट किया जाएगा। उसका इलाज भी किया जाएगा। आई होप कि बहुत ज्यादा डैमेज न हो, बट एवरीबडी इज ऑन टोज कि इफ एन्ज्यूरी हैज हैप्पेंड, दैट विल फी शिफ्टेड इन नो टाइम।”

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *