एक बहन ने अपने भाई को लिखी इतनी लंबी चिट्ठी, कि बन गया वर्ल्ड रिकॉर्ड

भाई बहन का रिश्ता एक अनमोल, अटूट और बहुत खूबसूरत रिश्ता होता है। जो सबसे पवित्र माना गया है। इस रिश्ते में जहां प्यार होता है, वहीं लड़ाई-झगड़े, रुठना मनाना तो चलता ही रहता है। इन सबके बाद भी वे एक-दूसरे की परवाह करना नहीं छोड़ते है। जी हां, ऐसे ही केरल की एक बहन, जब अपने भाई को ब्रदर्स डे पर विश करना भूल गई तो भाई को मनाने के लिए बहन ने इतनी लंबी चिट्ठी लिख डाली कि ये वर्ल्ड रिकॉर्ड ही बन गया।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो केरल के इद्दुकी में रहने वाली कृष्णप्रिया ने अपने 21 साल के भाई कृष्ण प्रसाद के लिए चिट्ठी लिखी। क्योंकि इस साल वर्ल्ड ब्रदर्स डे के मौके पर कृष्णाप्रिया अपने भाई के साथ नहीं थीं और वे उन्हें विश करना भी भूल गईं। इसके बाद जब भाई ने उन्हें मैसेज किया तो घंटों तक वे मैसेज देख भी नहीं पाईं। ऐसे में भाई ने कृष्णा को याद दिलाने के लिए कुछ स्क्रीनशॉट्स भी भेजे। जब इस पर भी उनकी ओर से कोई जवाब नहीं आया तो उनके भाई ने उन्हें व्हाट्सऐप पर ब्लॉक कर दिया। जब भाई ने उनसे बात करनी बंद कर दी तो कृष्णा ने चिट्ठी लिख डाली ।

चिट्ठी को कृष्णाप्रिया ने 25 मई से लिखना शुरू कर दिया। उन्हें सामान्य पेपर पर लिखना शुरू किया था, लेकिन जब उनकी बातें खत्म नहीं हो रही थीं, तो उन्होंने दुकान से 15 पेपर रोल खरीदे। हर रोल को वे 12 घंटे में खत्म कर रही थीं। आखिरकार ये चिट्ठियां आपस में जोड़ना मुश्किल काम था। किसी तरह जब वे इसे जोड़कर पोस्ट ऑफिस पहुंचीं तो इसका वजन 5.27 किलो और लंबाई 434 मीटर निकली। पार्सल में चिट्ठी देखने के बाद भाई कृष्ण प्रसाद दंग रह गए। उन्होंने जब कोलकाता के यूनिवर्सल रिकॉर्ड फोरम को लेटर भेजा, तो इसके रिकॉर्ड बनने की पुष्टि हुई।

ये भी पढ़े

मजा नहीं आ रहा’ लिखकर कर्मचारी ने छोड़ दी नौकरी, रेजिग्नेशन लेटर हुआ वायरल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *