Online Shopping: ऑनलाइन आर्डर किया था लैपटॉप, निकला पत्थर

Online Shopping: एक तरफ जहां लोग अपनी सुविधा के ऑनलाइन शॉपिंग करना अत्यधिक पसंद करने लगे हैं, तो वहीं लोगों को ऑनलाइन शॉपिंग में कई बार धोखे का भी सामना करना पड़ रहा है. ऑनलाइन शॉपिंग से लोगों को सस्ते समान तो मिल जाते हैं, लेकिन मौजूदा स्थिति में ऑनलाइन मार्केट ने बाजारों की रौनक को अब फीका कर कर दिया है और लोगों की आमदनी पर बहुत ही जायदा असर डालना शुरू कर दिया हैं।

दरअसल 8 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक ऑनलाइन महाबचत सेल ने आनलाइन मार्केट में धूम मचा दिया है, लोग अपने-अपने जरूरत के सामानों को ऑनलाइन ही सस्ते दामों पर खरीद ले रहे हैं. लेकिन लोगों को ऑनलाइन शॉपिंग में कई बार धोखे का सामना भी करना पड़ा है. ऐसा ही एक मामला नगर थाना क्षेत्र से समाने आया है.

महरीपुर निवासी मनोज सिंह ने भी अपने बड़े बेटे के लिए 76914 रुपए का लैपटॉप बुक किया था, डिलेवरी बॉय ने लैपटॉप को दिया तो वहां मौजूद लोगों को बड़ी खुशी हुई कि 1 लाख तक की कीमत का लैपटॉप 76914 में ही मिल गया. लेकिन उन्हें क्या पता था कि उनके साथ धोखा होने वाला है, पैक डिब्बे को जब ग्राहक ने डिब्बे को खोला तो उसमे बेहतरीन तरीके से एक बड़े मार्बल का टुकड़ा पैक किया हुआ मिला, जिसे देख मनोज सिंह अपने आप को ठगा महसूस करने लगे।

Online Shopping:  Online Shopping:

वहीं सारे घटनाक्रम पर मनोज सिंह बताया कि 7 अक्टूबर को एक लैपटॉप ऑर्डर किया था, जिसकी कीमत 1 लाख 2 हजार 9 सौ रुपए थी,महासेल बचत के तहत हमने ऑर्डर के समय ही 76914 रुपए का भुगतना कर दिया था. डिलीवरी के समय हमें डिब्बे में बकायदा पैक हो कर के पत्थर मिला, डिलेवरी बॉय ने भी जिसका वीडियो बनाया और मैंने भी ,मनोज ने बताया की मै फ्लिपकार्ट के के हरकत से मैं आहत हूं और उन्होंने बताया कि कंपनी द्वारा बार बार कैंसल करने को बोला जा रहा था, कैंसल नही हुआ और माफी मांग लिए बाद मैने कैंसिल किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *