Ladakh: एलजी ने द हिमालयन फिल्म फेस्टिवल 2023 के दूसरे एडीशन का उद्घाटन किया

Ladakh: लद्दाख के लेफ्टिनेंट गवर्नर ब्रिगेडियर बी. डी. मिश्रा (रिटायर्ड) ने लेह के सिंधु संस्कृति केंद्र में द हिमालयन फिल्म फेस्टिवल (टीएचएफएफ) 2023 के बहुप्रतीक्षित दूसरे एडीशन का उद्घाटन किया। पांच दिन तक चलने वाले इस फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत सुजॉय घोष के डायरेक्शन वाली नेटफ्लिक्स इंडिया की ‘जाने जान’ की स्क्रीनिंग के साथ हुई। इसमें करीना कपूर खान, जयदीप अहलावत और विजय वर्मा ने अभिनय किया है।

उप-राज्यपाल ने टीएचएफएफ 2023 के हिस्से के रूप में फिल्म निर्माता/फोटोग्राफर अचल मिश्रा की तरफ से आयोजित फोटोग्राफी वर्कशॉप से तस्वीरों का प्रदर्शन करने वाले स्टालों का भी दौरा
किया। इस मौके पर लद्दाख के उप-राज्यपाल ने सितंबर के महीने में आयोजित लद्दाख के त्योहारों के कैलेंडर “द कार्निवल ऑफ लद्दाख” का भी अनावरण किया गया।

इस दौरान दर्दिस्तानी फिल्म मेकर जहीर अब्बास ने कहा कि “मैं पहली बार यहां फिल्म फेस्टिवल में आया हूं, यहां लद्दाख से। यहां लद्दाख की फिल्म फेटेरनिटी का मेंबर भी हूं तो यहां लद्दाख में मेरी पहली फिल्म राइटर डायरेक्टर, यहां मैंने सब्मिट कर ली है, तो यहां का जो माहौल है फिल्म फेस्टविल का बहुत बेहतरीन है और यहां फिल्म इंडस्ट्री के अलग-अलग राइटर, डायरेक्टर, फोटोग्राफर्स आए हैं, उनसे मिलने का मौका मिल रहा है और खासकर लोकल फिल्म मेकर्स का मौका मिला और बहुत बेहतरीन प्रोग्राम है। इस तरह के जो प्रोग्राम कराई जा रही हैं हमारी लद्दाख गवर्नमेंट की तरफ से, ये जो प्रोग्राम्स हैं, होने चाहिए और भी होने चाहिए क्योंकि हम जैसे नए-नए फिल्म मेकर्स के लिए हमें मौका भी मिलेगा और हौसला भी
मिलेगा।”

Ladakh:Ladakh:

इसके साथ ही कैमरामैन और एडीटर ताशी दावा ने बताया कि “हिमालयन फिल्म फेस्टिवल जिसका दूसरा एडीशन यहां चल रहा है, इससे हम पूरे लद्दाख रीजन का, चाहे कारगिल डिस्ट्रिक्ट का हो, चाहे लेह डिस्ट्रिक्ट का हो, दोनों के जितने भी फिल्म मेकर्स हों, एक्टर्स हों, चाहे वो किसी भी फिल्म में काम कर रहे हैं, उनके लिए ये अच्छा मौका साबित हो रहा है। बहुत अच्छे-अच्छे बाहर के फिल्म मेकर्स आ रहे हैं, बहुत अच्छी-अच्छी मूवीज यहां पर दिखाई जा रही हैं, डॉक्यूमेंट्री दिखाई जा रही हैं, जिनसे हमको कुछ सीखने को मिल रहा है और यहां पर जो मास्टर क्लासेस चल रहे हैं, होने वाले हैं, उससे भी लद्दाख के हम जितने भी फिल्म मेकर्स हैं, उनको सीखने को मिल रहा है।”

वहीं प्रोड्यूसर मोहम्मद अब्बास का कहना है कि “ये बहुत ही फ्रूटफुल होगा। ये बहुत ही बेहतरीन यहां पे एक अपॉरचुनिटी दिया है गवर्नमेंट द्वारा क्योंकि लद्दाख के अंदर बहुत सारे फिल्म मेकर्स हैं, बहुत सारे एक्टर हैं तो उनके लिए ऐसा एक मौका है कि हिमालयन फिल्म फेस्टिवल के जरियत से यहां पर बहुत सारे लोग ऐसे आ रहे हैं , जो बॉलीवुड के एक्टर्स आ रहे हैं, बॉलीवुड के प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स आ रहे हैं, उनसे मिलने का मौका मिल रहा है और खासकर के उनकी तरफ से मास्टर्स क्लास यहां पे जो दे रहे हैं वो बहुत फायदेमंद है, क्योंकि हमने 2021 में यहां पर जो फिल्म फेस्टिवल का फर्स्ट एडीशन हुआ था, हमने भी पार्टिसिपेट किया था, और आज ये सेकेंड एडीशन में आए हैं और हमको भी ये मौका मिलता है कि हमारे जो बहुत से छोटे-छोटे लेवल पे शॉर्ट मूवीज या फिल्म्स बना रहे हैं, उनको यहां कंपटीशन में देने का मौका मिला और खुशकिस्मती है हमारी लद्दाख की पांच फिल्में यहां सलेक्टेड है तो ये हमारे लिए बहुत बड़ा एचीवमेंट है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *