Haryana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के यमुनानगर के दौरे के दौरान अपने एक पुराने प्रशंसक से मुलाकात की जिसने 14 साल पहले ये कसम खाई थी कि जब तक मोदी पीएम नहीं बन जाते और उनसे खुद नहीं मिल लेते, तब तक वे जूते नहीं पहनेंगे।
कैथल में रहने वाले रामपाल इस इंतजार में 14 साल नंगे पैर रहे, यह भावनात्मक वादा सोमवार को पूरा हुआ। प्रधानमंत्री मोदी ने न सिर्फ रामपाल कश्यप से मुलाकात की, बल्कि उन्हें एक जोड़ी नए जूते भी तोहफे में दिए। पीएम ने खुद झुककर रामपाल को जूते पहनाए।
अपना घर-परिवार चलाने के लिए मजदूरी करने वाले रामपाल ने जूते न पहनने के अपने प्रण को बखूबी निभाया। मौसम कोई भी हो वे नंगे पैर ही रहे.. और ये सब उन्होंने अपने पसंदीदा उस नेता के लिए किया जिसके प्रधानमंत्री बनने का उन्हें पूरा भरोसा था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाद में अपनी इस मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा किया और इसे खास लम्हा बताया।