Viral News: राजस्थान के धौलपुर में है एक ऐसा चमत्कारी पेड़, चर्म रोगों होता है छूमंतर

Viral News: धौलपुर के मचकुंड रोड पर एक चमत्कारी पेड़ है जो चर्म रोगों को सही कर देता है और दुबले बच्चो को भी सही कर देता है, ऐसी मान्यता है। हालांकि उससे कई किदवंतियां भी जुड़ी हुई हैं। इस पेड़ की ऐसी मान्यता है कि चर्म रोग वाले बच्चे या बड़े बुजुर्ग को इस पेड़ के नीचे नहलाने से और उसके कपड़े को पेड़ के ऊपर लटकाने से बीमारी सही हो जाती है। जिसके चलते पेड़ पर काफी भीड़ लगी रहती है। लेकिन सूर्य उदय से पहले अंधेरे में निलाहा कर कपड़े पेड़ के ऊपर डाले जाते हैं

रणछोड़ दास बाबा ने पेड़ से जुड़ी कुछ बातें बताते हुए बताया फोए का पेड़ जगनी ऋषि के आश्रम में लगा हुआ था। जब ऋषि नहाने जाते थे तो वह अपने कपड़ों को पेड़ पर डाल कर चले जाते थे और जब वह नहा कर आते थे तो पेड़ पर डला कपड़े का रंग बदल जाता था। दूसरे दिन फिर ऋषि नहाने गए तो अपने कपड़ों को (वस्त्र) पेड़ पर डाल कर चले गए और जब ऋषि नहा कर आए तो फिर से उनके कपड़ों का रंग बदल गया। इससे वे क्रोधित हो गए और उन्होंने पेड़ से मेरे कपड़ों को कौन रंग बदल रहा है। इसके पेड़ ने जबाव देते हुए कहा कि मैं यहां भजन कर रहा हूं और मैं यहां युगों से हूं। तुम मेरे ऊपर कपड़े रख देते हो।

Viral News: Viral News:

इस बात पर ऋषि ने आवेश में आकर पेड़ को श्राप देते हुए कहा कि जा कलयुग में जिन बच्चों को चर्म रोग होंगे जिनमें फोड़ा फुंसी। उस बच्चे को तेरे नीचे निलहायेंगे और उसके कपड़े तेरे ऊपर डालेंगे तो बच्चा सही हो जायेगा, ऋषि ने श्राप देते हुए कहा कि जो बच्चे दुबले पतले होंगे उन्हें भी तेरे नीचे के नीचे निलहा कर उसके कपड़े को पेड़ पर डालेंगे तो वह हष्ट पुष्ट हो जायेगा।

इसके बाद ऋषि अपने कपड़े लेकर आश्रम चले गए। तब से इस पेड़ के नीचे बच्चों को नहला कर उसके कपड़ों को पेड़ पर डालने से बच्चे सही हो जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *