Kota: कोटा के कोचिंग हब में तीन दिन में दो सुसाइड

Kota:  कोटा के कोचिंग हब में तीन दिन में दो सुसाइड के बाद, जिला प्रशासन ने आत्महत्या को रोकने के लिए फिर से कोशिशें तेज कर दी हैं, प्रशासन ने माता-पिता से भी अपील की है कि वो बच्चों से रेगुलर बात करें और उनकी बात सुनें। कुछ स्टूडेंट ने माता-पिता और टीचरों के दबाव की बात मानी है। इसके साथ ही ये भी कहा कि अच्छे से पढ़ाई करके वो टारगेट तक पहुंच सकते हैं, अभिभावकों ने प्रशासन की पहल की तारीफ की और कहा कि स्टूडेंट को तभी कोटा भेजना चाहिए, जब वो खुद इसके लिए तैयार हों।

कोटा में जनवरी से अब तक आत्महत्या के नौ मामले सामने आ चुके हैं, साल 2023 में कोचिंग हब में कुल 26 स्टूडेंट ने आत्महत्या की थी। कोटा के जिला कलेक्टर का कहना है कि “सभी मिलकर इस पर कम रहे है रेगुलर बच्चों से इंटरेक्शन करते हैं हमारा कामयाब कोट डिनर विद् क्लेक्टर बनाई इसके अलावा बच्चों को रेस्कियू भी किया जाता है हां ये बात जरूर है कि कई बार हो जाते है। सारा सिस्टमैटिक एफर्ट करने के वाबजूद बच्चा किन्हीं ख्यालों में विचारों में किसी जगह ऐसा कुछ कर बैठता है तो उसको रोकने के लिए और हम प्रयास कर रहे हैं।”

उन्हने कहा कि “मैं हमेशा कहता हूं कि पेरेंट्स एक बहुत बड़ा स्टेकहोल्डर्स हैं। उनको अपनी जिम्मेदारी लेनी पडेगी। बच्चें के सफलता और विफलता दोनों को स्वीकार करना पड़ेगा। तभी ये सब चीज़ें काबू में आ पाएंगी।” इसके साथ ही स्टूडेंट ने बताया कि “स्टडी प्रेशर तो रहता ही है लेकिन अगर सही तरीके से उस प्रेशर को लिया जाएं तो इतना भी हेवी प्रेशर नहीं पडता एंड बैकलॉग अगर लग जाएं तो फिर उसको संभालना थोड़ा मुश्किल होता है, लेकिन स्टडी स्टार्टिंग से ही आप ठीक करो तो सही रहता है। पहले तो काफी ज्यादा सुसाइड के बारे में सुनने में आ रहा था, लेकिन फिर एलन ने भी फन डेज रखना स्टार्ट कर दिया वेडनेसडे पर तो उसकी वजह से भी सुसाइड वगैरह माहौल थोड़ा कम हुआ और अगर सुरक्षा देखा जाए एलन ने बहुत ज्यादा प्रोवाइड कर दिया।”

वहीं अभिभावक “मैं भी बोलूंगी कि पेरेंट्स को स्पोर्ट करना चाहिए बच्चों का। बच्चों के ऊपर कोई भी प्रेशर नहीं बनाना चाहिेए। बच्चों को मोटीवेट करना चाहिए, कि आप कर सकते हो, ऐसा कोई काम नहीं है जो आप नहीं कर सकते हो। जो प्रशासन कर रहा है वो सही है वो अपील कर रहे हैं कि हां आप ऐसा मत करो, आपके पास टाइम है आप कर सकते हो, सुसाइड हर चीज़ का सोल्युशन नहीं हैं कि सुसाइड आपने कर लिया और सोल्युशन निकल गया, सुसाइड बनके आप डॉक्टर तो नहीं बन जाओगो। आप ड्रॉप लो आपकी कैपेसिटी है आप ड्रॉप लो नेक्स्ट ईयर आप ट्राई करो।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *